सेल के पास या इसके नियंत्रण में दस्तावेजों की श्रेणी संबंधी वक्तव्य
1. समझौता ज्ञापन (एमओयू)
सेल और इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के बीच 2005&06 के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें कम्पनी को विश्व श्रेणी की कम्पनी बनाने तथा भारतीय इस्पात कारोबार में गुणवत्ता लाभ तथा उपभोक्ता सन्तुष्टि की दृष्टि से सबसे आगे ले जाने की परिकल्पना की गई है। इस परिकल्पना को साकार करने के लिए कम्पनी ने 2012 निगमित योजना, जो विकास का मार्ग दर्शाती है] तैयार की है। योजना दो चरणों के लिए है। प्रथम 2006&07 और फिर 2011&12 के लिए। यह दसवीं और ग्यारहवीं योजना के अनुरूप चलाई जाएगीं।
इस दस्तावेज में योजना के प्रमुख लक्ष्य व उद्देश्य] लक्ष्यों के मूल्यांकन के लिए मानक तथा इस्पात मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सहायता तथा वायदों का उल्लेख किया गया है। साथ ही] एमओयू पर नजर रखने और उस पर कार्रवाई के लिए भी कार्य योजना बनाई गई है।
2.मेमोरेन्डम आॅफ एसोसिएशन और आर्टिकल्स आॅफ एसोसिएशन
(24 जनवरी 1973 को कम्पनी अधिनियम, 1956 के अधीन पंजीकृत)
इस दस्तावेज में सेल द्वारा कम्पनी अधिनियम] 1956 के अनुरूप उसके ढांचे] उद्देश्य और परिचालन की व्याख्या की गई है।
3. वार्षिक प्रतिवेदन
इस प्रतिवेदन में गत वित्तीय वर्ष में कम्पनी के कुल कार्य निष्पादन पर निदेशकों का प्रतिवेदन होता है। इसमें सभी यूनिटों और सहायक कम्पनियों में उत्पादन तथा उनके वित्तीय कार्य निष्पादन का भी ब्यौरा दिया जाता है। प्रतिवेदन में कम्पनी के लेखा परीक्षित] वित्तीय लेखे] व्यय तथा लाभ/हानि वक्तव्य भी शामिल किया जाता है।