सामुदायिक एवं विकास गतिविधियां
सेल कार्मिकों की इस्पात नगरी
दुर्गापुर इस्पात कारखाने की इस्पात नगरी 40 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। यहां 25 हजार से अधिक रिहाइशी मकान हैं। नगरी में दुर्गापुर इस्पात कारखाने, मिश्र इस्पात कारखाने तथा अन्य कारोबारी सहयोगियों के कर्मचारी रह रहे हैं। यहां प्राथमिक तथा सेकेण्डरी स्कूल, 640 बिस्तरों का एक आधुनिक अस्पताल, एक शानदार पार्क, अनेक सांस्कृतिक केन्द्र व 15000 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाला एक स्टेडियम है।
आसपास के क्षेत्रों का विकास
क्षेत्रीय विकास में योगदान
पिछले अनेक वर्षों में दुर्गापुर इस्पात कारखाने ने आसपास के पानी की कमी वाले क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ट्यूबवैल सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इस्पात नगरी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं बल्कि वहां उपलब्ध सुविधाओं के स्तर में भी सुधार लाया गया है। इस्पात कारखाने ने सड़कों के विकास तथा अन्य सुविधाओं में भी मदद दी है।
दुर्गापुर इस्पात कारखाने ने इस क्षेत्र में लघु उद्योगों के विकास और उन्हें प्रोत्साहन देने में भी प्रमुख भूमिका निभाई है।