सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट (एसआरयू)

SAIL Refractory Unit

इस्पात मंत्रालय के अधीन, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान, हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड के अंतर्गत बोकारो स्टील लिमिटेड में से 1978 में गठित भूतपूर्व भारत रिफ्रैक्टरी लिमिटेड का 1 अप्रैल , 2007 को सेल में विलय कर दिया गया और यह अब सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट बन गया है। दशकों का अनुभव प्राप्त यह यूनिट इस समय भारत में सेल रिफ्रैक्टरियां बनाने वाला सबसे बड़ा निर्माता है। इस यूनिट का वार्षिक कारोबार 350 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है तथा यह अपने विशाल निर्माण और विपणन तंत्र से सेल की सेवा कर रहा है। इसमें लगभग 1,600 लोग काम कर रहे हैं । 

एसआरयू का मुख्यालय बोकारो, झारखण्ड में है। इसकी अनेक यूनिटों में नाना प्रकार की उत्पादन सुविधाएं हैं।

सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट
  • एसआरयू, भंडारीदाह दामोदर नदी के किनारे, बोकारो से 40 किलोमीटर दूर स्थित है और इसकी स्थापित उत्पादन क्षमता 26,000 टन है। एसआरयू, भंडारीदाह धमन भट्टियों में लगाने के लिए अत्यन्त कम सीमेन्ट की रचनाएं, टैप होल मास और थू्र रैमिंग मास बनाने में अग्रणी है।
  • एसआरयू, रांची रोड रांची से 50 किलोमीटर और बोकारो से 90 किलोमीटर दूर रामगढ़ में स्थित है। 2,500 टन क्षमता की हाई ड्यूटी पै्रसों से सुसज्जित इस यूनिट में उच्च कोटि की मैग्नीशिया कार्बन ईंटें (ब्रिक्स) तैयार की जाती हैं।
  • एसआरयू, भिलाई छत्तीसगढ़ में सेल के भिलाई इस्पात कारखाने के पास स्थित है। यहां सभी प्रकार की मूल और सिलिका रिफ्रैक्टरियां (तापसह ईंटें) बनायी जाती हैं। यह अपनी उच्च क्षमता के रोटरी भट्टे में चूना पत्थर का केल्सीनेशन भी करता है जिसका उपयोग भिलाई इस्पात कारखाना लोहा और इस्पात बनाने के लिए करता है।
  • एसआरयू, आईएफआईसीओ भी रामगढ़ में स्थित है, आईएसओः9002 प्रमाणित इस यूनिट की स्थपित क्षमता 42,000 टन है। यूनिट के उत्पादों में सभी प्रकार की एलुमिनो-सिलिकेट रिफ्रैक्टरियां तथा अनेक अन्य विशेष उत्पादन शामिल हैं।

 

एसआरयू में सुविधाएं

एसआरयू में उत्पादन प्रक्रिया

अति आधुनिक टेक्नोलॉजी और अति कुशल व निष्ठावान टेक्नोलॉजीविद एसआरयू को उच्च क्वालिटी का उत्पादन करने में समर्थ बनाते हैं। निरन्तर विकसित हो रही इस यूनिट ने अनेक विदेशी कंपनियों के साथ ज्ञान तथा विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करने के लिए तकनीकी सहयोग किया है। इन कंपनियों में अन्य के अतिरिक्त जापान की कावासाकी रिफ्रैक्टरी कंपनी और शिनागावा रिफ्रैक्टरी कंपनी लिमिटेड, यूरोप की बड़ी फ्रांसीसी कंपनी, रिफ्रैक्टरी प्लीब्रिको एसए (जिसे अब कैल्डरीज़ के नाम से जाना जाता है), शामिल हैं। ऐसी अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ संपर्क बना कर एसआरयू रिफ्रैक्टरियों के विश्व बाजार के लिए उच्च टेक्नोलॉजियों की मांग पूरी कर रहा है। 

सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट

अनुभव और विशेषज्ञता प्राप्त कर, एसआरयू का तकनीकी सेवा दल अपने सभी उपभोक्ताओं को उच्च कोटि की सेवायें उपलब्ध करा रहा है। अपनी उत्पादन प्रक्रिया में उपभोक्ता सूचना का समावेश कर एसआरयू ने विशेष मांग पूरी करने के लिए प्रक्रिया टेक्नोलॉजियों का भी नवीकरण किया है।
यूनिट विशाल लोहा व इस्पात उद्योग की भावी मांग पूरी करने के लिए उच्च श्रेणी की रिफ्रैक्टरियां बनाने के लिए भी कार्य कर रहा है।

SRU, Bhandaridah
SRU, Bhandaridah

यूनिट द्वारा हाल में किए गए उपायों में उच्च क्षमता वाली धमन भट्टियों के लिए टैप होल, टैप होल मास-टार-युक्त तथा रेज़िन-युक्त थू्र मास, आदि म्यूलाइट ईंटों (आयात प्रतिस्थापन उत्पाद) का विकास शामिल है। एसआरयू सेल के रांची स्थित अनुसंधान और विकास संस्थान के साथ मिलकर नये उत्पादनों का भी विकास कर रहा है। शून्य सीमेन्ट कास्टेबिल एसआरयू और आरडीसीआईएस के संयुक्त प्रयासों से तैयार एक ऐसा उत्पाद है।

एसआरयू के कर्मचारी भलीभांति जानते हैं कि रिफ्रैक्टरी सामान का बेहतर उपयोग भट्टी के संचालन के अनुरूप लाइनिंग माल और स्थायी परिचालन पर निर्भर है। अतः सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने के साथ-साथ एसआरयू को डिज़ाइन से भट्टी निर्माण, समुचित परामर्श सेवाएं तथा निम्न में टेक्नोलॉजी संबंधी सेवाएं भी उपलब्ध करानी होंगी:

  • सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाले सामान का चयन
  • रिफ्रैक्टरी की गुणवत्ता पर नियंत्रण व उसका रख-रखाव
  • डिजाइन (स्वरूप और उसके उपयुक्त रिफ्रैक्टरी) तथा लाइनिंग कार्य (भट्टी बनाना और मरम्मत)
  • भट्टी परिचालन परिस्थितियों में सुधार तथा बदलाव व तकनीकी विकास के साथ कदम मिला कर आगे बढ़ना।
सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट
SRU, Bhandaridah

एसआरयू में उत्पाद-मिश्र

एसआरयू उत्पादों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  •  फायरक्ले एवं हाई एलुमिना लैडलों के लिए फायरक्ले ईंटें, धमन भट्टियों के लिए सघन गुणवत्ता वाली और उच्च ड्यूटी फायरक्ले ईंटें।
  •  45%से 88% एलुमिना वाली उच्च एलुमिना और सुपर एलुमिना ईंटें
  •  धमन भट्टी में लगाने के लिए म्यूलाइट ब्रिक्स।
  •  फायरक्ले, उच्च एलुमिना मोरटार, परम्परागत कास्टेबिल

मूल रिफ्रैक्टरियां

  • 91%एमजीओ सहित मैग्नेसाइट ईंटें।
  • मैग क्रोम बन्र्ट
  • क्रोम मैग बन्र्ट
  • मैग्नीशिया कार्बन ईंटें
  • मोरटार, रैमिंग मास, गनिटिंग मास, पैचिंग मास।
SRU, Bhandaridah

सिलिका रिफ्रैक्टरियां

  • कोक भट्टी क्वालिटी
  • सामान्य उपयोग के लिए
  • सिलिका मोरटार

विशेष उत्पाद

  • स्लाइड गेट रिफ्रैक्टरियां
  • ज़िरकॉन रिफ्रैक्टरियां
  • लो सीमेट कास्टेबिल और जीरो सीमेन्ट कास्टेबिल
  • धमन भट्टी कास्ट हाउस मास और कास्टेबिल

एसआरयू में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व संबंधित गतिविधियां

झारखण्ड में एसआरयू की यूनिटों ने मिलकर अपने आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए विकास परियोजनाएं हाथ में ली हैं। इनमें शामिल हैं :

  • आवासीय कालोनियों में स्कूल चलाना
  • पास के गांवों के बच्चों के लिए स्कूल बस की व्यवस्था
  • पास के गांवों के निवासियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था
  • कबायली बच्चों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से फुटबॉल/क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन।   

संपर्क करें

श्री एस. हनुमन्त राव
कार्यपालक निदेशक 
सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट,
इन्दिरा गांधी मार्ग, सेक्टर-प्ट,
बोकारो स्टील सिटी-827004
झारखण्ड
फोन: (06542) 233179, 233673
फैक्स: (06542) 233672
ई-मेल: edsrubokaro@gmail.com