सेल सुरक्षा संगठन

SAIL Safety Organisation

 सेल सुरक्षा संगठन (एसएसओ), 1988 में रांची में स्थापित एक निगमित यूनिट है तथा सुरक्षा उपायों, अग्नि और विभिन्न कारखानों, यूनिटों/खानों/स्टॉकयार्डों में व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा गतिविधियों पर नजर रखती तथा उनका संचालन करती है। उक्त कार्यों के लिए एसएसओ उपयुक्त सुरक्षा नीतियों, प्रक्रियाओं, प्रणालियों, कार्य योजनाओं, मार्गदर्शी सिद्धान्त आदि बनाती है और उनका कार्यान्वयन सुनिश्चित कर दुर्घटना रहित कार्य वातावरण उपलब्ध करता है। एसएसओ मानव संसाधन विकास पहल के द्वारा सुरक्षा प्रबंधन में कौशल निर्माण के लिए भी कार्य कर रहा है। इसके प्रयासों के अंतर्गत कर्मशालाओं के प्रमुख, लाइन प्रबन्धक, सुरक्षा कार्मिक तथा मजदूर संघ नेता सभी आते हैं।

सुरक्षा आवश्यकताओं पर ध्यान देने के लिए प्रत्येक इस्पात कारखाने और खान में एक बहु-कार्य सुरक्षा इंजीनियरी विभाग कार्यरत है। इस समय सुरक्षा प्रबंधन को प्रणालीबद्ध स्वरूप देने पर ज़ोर दिया जा रहा है। यह यूनिट इस्पात उद्योग में द्विपक्षीय मंच, सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर संयुक्त समिति (जेसीएसएसआई) का सचिवालय भी चला रही है। मंच इस्पात कारखानों में सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण मामलों से सेल, टिस्को, आरआईएनएल, एचएससीएल, दस्तूर कं. आदि जैसे सदस्य संगठनों के प्रबंधन और केन्द्रीय तथा कारख़ाना स्तर के मजदूर संगठनों को जोड़ती है और सुरक्षा, व्यावसायिक स्वस्थ्य और प्रदूषण नियंत्रण उपायों को बढ़ावा देती है।

संपर्क पता :

कार्यपालक निदेशक, सेल सुरक्षा संगठन, 
आरडीसीआईएस भवन, श्यामली,
रांची - 834002, झारखंड (भारत)

टेली: (0651)503092 (कार्यालय), 502870 (निवास)
फ़ैक्स : 501886
ई-मेल : sailsafety@rdcis.bih.nic.in