इस परियोजना से हमें बहुत उम्मीदें हैं: हाजिगक खनन बिड जीतने पर सेल अध्यक्ष

Press Release
नई दिल्ली

अफगानिस्तान में हाजिगक लौह अयस्क भंडार की खनन बिड को प्राप्त करना सेल के नेतृत्व में भारतीय कंपनियों के परिसंघ के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह पहली बार हुआ है कि भारतीय सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की कंपनियों ने एक साथ मिल कर विदेश में लौह अयस्क परिसम्पत्ति के लिए संयुक्त बोली लगाई और हमें इससे बहुत उम्मीदे हैं," स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष श्री सी एस वर्मा ने आज इस्पात भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए यह वक्तव्य दिया ।

सेल के नेतृत्व में इस परिसंघ अफिसको (अफगान आयरन एंड स्टील कंर्सोटियम), जिसने अनुमानित रूप से 1.7 बिलियन टन लौह अयस्क भंडार युक्त हाजिगक के खनन अन्वेषण अधिकार की बोली लगाई थी, को 1.28 बिलियन टन उच्च श्रेणी मेग्नेटाइट लौह अयस्क (62-64 प्रतिशत लौह युक्त) अनुमानित भंडार वाले बी, सी और डी ब्लाकों के लिए 'वरीयता प्राप्त बिडर' की स्थिति मिली है। इस कंसोर्टियम को अब इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के खान मंत्रालय के साथ औपचारिक विचार-विमर्श के बाद हाजिगक परियोजना संविदा करने का अवसर मिलेगा और इसे हाजिगक लौह अयस्क भंडार के पुनः अन्वेषण, विकास एवं दोहन का लाइसेंस प्राप्त होगा।

इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के खान मंत्रालय को अफिसको द्वारा प्रस्तुत बोली में लौह अयस्क का वाणिज्यिक उत्पादन करने के लिए हाजिगक लौह अयस्क भंडार का विकास प्रस्तावित है। इसके अलावा, इस कंसोर्टियम ने 6.12 मिलियन टन वार्षिक क्षमता का एक इस्पात कारखाना लगागने का भी प्रस्ताव किया है जिसे दो चरणों में, प्रत्येक 3.06 मिलियन टन, पूरा किया जायेगा, बशर्ते कि अफगानिस्तान सरकार अपेक्षित मात्रा में कोकिंग कोयले एवं लाइम स्टोन के लिए व्यवस्था उपलब्ध कराये। इसके अलावा इस योजना में 800 मेगावाट क्षमता का विद्युत संयंत्र लगाना प्रस्तावित है जिसे दो चरणों में 400 मेगावाट प्रत्येक, पूरा किया जायेगा जिससे खान एवं इस्पात संयंत्र की प्रचालन जरूरतें पूरी होंगी। आवश्यकआंतरिक बुनियादी सुविधायें स्थापित करने के अंतर्गत, इस कंसोर्टियम ने खान एवं इस्पात परियोजना के लिए रेल मार्ग, सड़क मार्ग एवं ट्रांसमिशन लाइन नेटवर्क प्रत्येक को 200 किलोमीटर बनाने की योजना की है। आसपास के क्षेत्र के विकास की गतिविधियों एवं अपनी सामाजिक जिम्मेदारी पूरी करने के लिए, इस कंसोर्टियम ने शैक्षर्णिक एवं चिकित्सा सुविधाओं की स्थापना करने के लिए कर पूर्व लाभ का 1 प्रतिशत अलग रखने की योजना बनाई है। अफिसको द्वारा उपरोक्त कार्यों पर विचार-विमर्श के अधीन, कुल निवेश अनुमानित रूप से चरणों में 10.8 बिलियन अमरीकी डालर होने का अनुमान है।

श्री वर्मा ने सूचित किया कि तुरन्त निवेश 75 मिलियन अमरीकी डालर, जो प्रमुख रूप से खान की भौगोलिक एवं अन्वेषण अध्ययन के लिए होगा, अपनी भागीदारी के अनुपात में कंसोर्टियम के सदस्यों द्वारा आंतरिक रूप् से पूरा किया जायेगा इस अध्ययन को लगभग 3 वर्ष में पूरा किया जायेगा और इस्पात संयंत्र, विद्युत संयंत्र और सड़क/रेल नेटवर्क युक्त सम्पूर्ण परियोजना मंजूरी, परियोजना की सुरक्षा और कच्चे माल की उपलब्धता के आधार पर 8-12 वर्ष में पूरी होगी।

परियोजना की वित्तीय व्यवहार्यता पर संदेहों को दूर करते हुए श्री वर्मा ने कहा �बिजनेस में जोखिम जितना अधिक होगा लाभ भी उतना अधिक होगी�। उन्होने कहा कि यह कसोर्टियम कंसोर्टियम इस्पात, बुनियादी सुविधायें एवं पोर्ट से जुड़ी परियोजनाओं के लिए ब्याज मुक्त लंबी अवधि के ऋण, अनुदान इत्यादि के लिए वित्तीय मदद प्रदान करने हेतु सावरेन गारंटी का निवेदन करेगा।

इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के खान मंत्रालय से अफिसकों को हाजिगक हेतु विजयी बिडर की घोषणा वाले पत्र का उद्धरण देते हुए श्री वर्मा ने कहा 'अफिसको में विशेषज्ञता, तकनीकी, वित्तीय एवं भौतिक संसाधनों की विपुलता है, और इससे भारत और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक खनन एवं इस्पात उत्पादन का अनुभव इसमें है। अपनी बिड में ने खान एवं इस्पात संयत्र करने के साथ-साथ अफगानिस्तान देश के लोगों को संभव लाभ पहुंचाना भी प्रस्तावित किया है और पर्यावरण एवं सामाजिक रूप से उत्तरदायी प्रचालन के प्रति भी अपनी वचनबद्धता प्रकट की है'। 

इस भारतीय कंसोर्टियम में संयुक्त रूप से सेल एनएमडीसी और आरआईएनएल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की 56 प्रतिशत प्रमुख शेयरधारिता है। सेल के पास एक प्रमुख पार्टनर होने के नाते 20 प्रतिशत जबकि एनएमडीसी एवं आरआईएनएल प्रत्येक के पास 18 प्रतिशत शेयरधारिता है। निजी क्षेत्र की कंपनियों जेएसडब्ल्यु और जेएसपीएल प्रत्येक के पास 16 प्रतिशत शेयरधारिता है जबकि जेएसडब्ल्यु इस्पात और मोनेट इस्पात एंड एनर्जी के पास क्रमशः 8 प्रतिशत और 4 प्रतिशत शेयरधारिता है 

'We're very bullish on the project':SAIL Chairman on winning Hajigak mining bid