सेल ने “सेल स्वर्ण जयंती कहानी लेखन प्रतियोगिता – 2022” के परिणाम जारी किए

Press Release
नई दिल्ली

नई दिल्ली, 18 नवंबर, 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आज “सेल स्वर्ण जयंती कहानी लेखन प्रतियोगिता – 2022” का रिजल्ट घोषित किया है, जो सेल ने अपने स्थापना (24 जनवरी, 1973) के मौजूदा “स्वर्ण जयंती वर्ष” के दौरान 27 मई, 2022 को लांच की थी। हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित की गई, इस प्रतियोगिता की थीम थी: ‘पिछले पांच दशकों में सेल का राष्ट्र निर्माण में योगदान’|‘SAIL’s contribution in Nation building in the last five decades’.

हिन्दी श्रेणी के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:

प्रथम पुरस्कार विजेता : श्री दानी प्रसाद शर्मा, भिलाई, छत्तीसगढ़

द्वितीय पुरस्कार विजेता : डॉ. कमलेश गोगिया, रायपुर, छत्तीसगढ़

तीसरा पुरस्कार विजेता : श्री रमेश चंद, लक्ष्मी नगर, नई दिल्ली

सांत्वना पुरस्कार विजेता : सुश्री अनीमिका सहाय, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

अंग्रेजी श्रेणी के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:

 प्रथम पुरस्कार विजेता : सुश्री सुमोना राठौर, दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल  

द्वितीय पुरस्कार विजेता : सुश्री अनिंदिता महापात्रा, राउरकेला, ओडिशा
सुश्री मुनमुन मित्रा, राउरकेला, ओडिशा
श्री अभिलाष कुमार शर्मा, बर्नपुर, पश्चिम बंगाल

तृतीय  पुरस्कार विजेता: श्री राजीब बनर्जी, रांची, झारखण्ड
श्री पीयूष कमल, बर्नपुर, पश्चिम बंगाल
सुश्री अद्विका सहाय, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 

सांत्वना पुरस्कार विजेता: श्री लक्ष्मी नारायण मलिक, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
श्री संपद मिश्रा, राउरकेला, ओडिशा
मास्टर अद्वय सहाय, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता और लेखन कौशल दिखाने के लिए अवसर प्रदान करना था, जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया और पिछले पांच दशकों में राष्ट्र और समाज के निर्माण में सेल की भूमिका को अपनी कहानियों के जरिये बखूबी सामने रखा। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किये जाएंगे।
 

Press Release No
सेल/पीआर/17/2022-23