लौह और इस्पात अनुसंधान एवं विकास केन्द्र

R&D Centre for Iron and Steel

रांची स्थित लौह और इस्पात के लिए अनुसंधान एवं विकास केन्द्र (आरडीसीआईएस) सेल की एक निगमित अनुसंधान एवं विकास यूनिट है। 1972 में स्थापित यह केन्द्र आईएसओ: 9001 से प्रमाणित है। यह लोहे और इस्पात टेक्नोलॉजी के संदर्भ में विभिन्न अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं पर कार्य करता है। इसके कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत कारखाना कार्य निष्पादन सुधार, उत्पाद विकास, वैज्ञानिक अन्वेषण एवं विकास, मूल अनुसंधान तथा तकनीकी सेवाएं आती हैं।

आरडीसीआईएस में 300 से अधिक निष्ठावान तथा कुशल वैज्ञानिक तथा इंजीनियर कार्य कर रहे हैं तथा इसकी प्रयोगशाला में लगभग 300 अति आधुनिक अनुसंधान उपकरण लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त यहां आजमायशी तौर पर विकसित सुविधाओं को परखने के लिए भी पांच व्यवस्थाएं की गई हैं।

आरडीसीआईएस उपभोक्ताओं को तुरन्त, आविष्कारिक तथा कम लागत पर अनुसंधान एवं विकास समाधान उपलब्ध कराता है वाणिज्यिक आधार पर बेहतर प्रक्रियाएं और उत्पादों का विकास करता है तथा मानव संसाधनों को उत्कृष्टता तक पहुंचाने के लिए निरन्तर कार्य करता रहता है। इस केन्द्र के प्रमुख प्रयास लागत में कमी लाने, गुणवत्ता में सुधार तथा सेल कारखानों के उत्पादनों का मूल्य संवर्धन करना है। यह उपभोक्ताओं को सेल के उत्पादों का उपयोग करने में सक्षम बनाने के लिए इंजीनियरी सहायता भी प्रदान कर रहा है। अन्य इस्पात कारखानों के सहयोग से आरडीसीआईएस इस्पात कारखानों में उपलब्ध आधुनिक उत्पादन सुविधाओं का उपयोग कर विशेष इस्पात के उत्पादों के विकास के लिए भी पहल करता है।

आरडीसीआईएस विभिन्न संगठनों को केन्द्र द्वारा विकसित टेक्नोलॉजियों की तकनीकी जानकारी के हस्तांतरण के तौर पर टेक्नोलॉजी संबंधी सेवाएं भी उपलब्ध करा रहा है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को परामर्शदात्री सेवाएं, विशेषज्ञता प्राप्त परीक्षण सेवाएं, ठेके पर अनुसंधान कार्य तथा टेक्नोलॉजी संबंधी चेतना कार्यक्रम भी उपलब्ध कराता है।

टेक्नोलॉजी विपणन

आरडीसीआईएस निम्न स्वरूप में टेक्नोलॉजी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है:

  • आरडीसीआईएस द्वारा विकसित टेक्नोलॉजियों के संबंध में तकनीकी जानकारी का हस्तांतरणं
  • परामर्शदात्री सेवाएं/ठेके पर अनुसंधान कार्य।
  • विशेषज्ञता प्राप्त परीक्षण सुविधाएं।
  • प्रशिक्षण।

आरडीसीआईएस के ग्राहकों में निम्न शामिल हैं:

  • तियाजप्रोमैक्सपोर्ट, रूस
  • टाटा स्टील लि.,जमशेदपुर r
  • डीएसआई, अमरीका
  • ीएचईएल-डब्ल्यूआरआई, तिरुचिरापल्ली
  • एमएससीओ, ईरान
  • दक्षिण रेलवे, चेन्नई
  • फौलाद टेक्नीक, ईरान
  • एनआईएनएल, भुबनेश्वर
  • ईआईएससीओ, मिस्र
  • इंडियन ऑयल कारपोरेशन, आर एंड डी,फरीदाबाद
  • एसएआईबीआईसी, सऊदी अरब
  • हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन, मुम्बई
  • डीआरडीएल, हैदराबाद
  • बामेर लॉरी एंड कं. लि., कोलकाता
  • आईजीसीएआर, कलपक्कम
  • वीएसएससी, तिरुवनंतपुरम
  • आरआईएनएल, विशाखापट्टनम
  • आरडीएसओ, लखनऊ
  • ेकॉन लि., रांची
  • उत्तम गाल्वा स्टील्स लि., खोपोली
  • सीआईएल, कोलकाता
  • जिंदल स्टील एंड पावर लि., रायगढ़
  • पैट्रोलियम कंज्यूमर रिसर्च एसोसिएशन, नई दिल्ली

अन्य:

हाल ही में उपलब्ध कराई गई कुछ महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी सेवाएं इस प्रकार हैं-

  • ुबारक स्टील कं., ईरानके लिए अनुसंधान एवं विकास केन्द्र स्थापित करने हेतु परामर्शदात्री सेवाएं।
  • ईआईएससीओ, मिस्र एनहाइड्राॅस माॅस की धमन भट्टी-3 के लिए क्ले मिल तैयार करने के लिए परामर्शदात्री सेवाएं।
  • इस्पात कारखानों में स्लैबों की पहचान व उनके बीच अन्तर का पता लगाने के लिए, डीआईटी, नई दिल्ली हेतु स्लैब अन्तर निरीक्षण टेक्नोलाॅजी का विकास।
  • डीआईटी, नई दिल्ली के लिए तप्त बेल्लित सपाट उत्पादों की सतह के निरीक्षण की मशीन पर व्यवस्था का विकास।
  • आईओसी, एचपीसीएल और बामेर लाॅरीके लिए इस्पात कारखानों की रोलिंग मिलों के रोलिंग तेल का वाणिज्यिक आधार पर संयुक्त विकास।
  • विभिन्न तेल निर्माताओंके लिए रोलिंग और जंगरोधक तेलों का परीक्षण व मूल्यांकन।
  • विभिन्न उपभोक्ताओं के सैम्पलों की धातुकर्म जांच।
  • बीएचईएल-डब्ल्यूआरआई, तिरुचिरापल्लीटाटा स्टील, जमशेदपुरआईजीसीएआर, कलपक्कमडीआरडीएल, हैदराबादवीएसएससी, तिरुवनंतपुरम के लिए ग्लीबल के प्रयोग के संबंध में सामान के स्वरूप/विभिन्न जांच।
  • आरआईएनएल, विशाखापट्टनम भूषण पावर एंड स्टील लि., कोलकाता के लिए आजमायशी तौर पर कोक ओवन परीक्षण।
  • कोल इंडिया लिमिटेड, कोलकाता (एस एवं टी निधि-कोयला मंत्रालय) के लिए भूमिगत खानों हेतु छत पर रोक के लिए जंगरोधक सामान का विकास।
  • कल्याणी स्टील, पुणेबीपीएससीएल, बोकारोबीईएससीएल, भिलाई,एनएसपीसीएल, राउरकेला के लिए थर्मोग्राफी सर्वेक्षण।
  • उषा मार्टिन इण्डस्ट्रीज, तातीसिलवाई के लिए पेटेण्ट इस्पात वायर/राॅड के गुणों का पता लगाना।
  • दक्षिण रेलवे, चेन्नई के लिए पटरियों की भार वहन क्षमता संबंधी जांच।
  • पीसीआरए, नई दिल्ली के लिए, कार्यकुशलता में वृद्धि लाने और सीएचजी गैस की निकासी कम करने के लिए री-हीटिंग भट्टियों का नवीनीकरण।
  • पीसीआरए, नई दिल्ली के लिए वर्तमान छोटे और मंझौले क्षेत्र की री-रोलिंग मिलों की री-हीटिंग भट्टियों की ऊर्जा खपत क्षमता में सुधार तथा सीएचजी गैस निकासी कम करने के लिए उपयुक्त टेक्नोलाॅजियों के विकास के लिए परामर्शदात्री सेवाएं।
  • पीसीआरए, नई दिल्ली के लिए वाइट वेयर इण्डस्ट्री के लिए कम ऊर्जा खपत वाले कुशल भट्टों का विकास तथा उनका डिजाइन।
  • पावर ग्रिड कारपोरेशन आॅफ इंडिया लि.,गुड़गांव के टीएलटी अनुभाग के लिए संरचना इस्पात पर जस्ता चढ़ाने तथा रसायन गुणों के प्रभाव के बारे में अध्ययन।
  • उत्तम गाल्वा स्टील, खोपाली के लिए महत्वपूर्ण मशीनी उपकरणों के लिए ताप सह सुविधाओं की स्थापना तथा उनकी साध्यता के संबंध में परामर्शदात्री सेवाएं।
  • उत्तम गाल्वा स्टील, खोपोली के लिए अर्ध-तैयार, बिना परत चढ़ी वैद्युत इस्पात का विकास।
  • टाटा स्टीललि., जमशेदपुर के लिए उत्पाद विकास हेतु हाॅट डिप प्रोसेस सिमुलेशन (एचडीपीएस) के प्रयोग संबंधी अध्ययन/विभिन्न परीक्षण।
  • आईएफजीएल, कोलकातारेफकाॅम, पुरुलियारिफ्राकास्ट, रायपुर के लिए संशोधित टंडिश प्रभाव पैड के डिजाइन के संबंध में जानकारी का हस्तांतरण।
  • फैरो ग्रीन लिमिटेड, बंगलौरकेएमएमआई,बेल्लारीवीएसएलकं., बेल्लारी के लिए लौह अयस्क चूर्ण के लाभप्रद प्रयोग संबंधी अध्ययन।
  • एनटीपीसी-एल्स्टॉम, नई दिल्ली के लिए तीव्र क्रीप रेप्चर परीक्षण (एसीआरटी) की मार्फत बाॅयलर प्लेटों के जीवनकाल का मूल्यांकन।
  • इस्पात इण्डस्ट्रीज लि., डोल्वी के लिए सिन्टर संयंत्र कार्य निष्पादन में सुधार संबंधी परामर्शदात्री सेवाएं।
  • ओसीएल, राजगंगपुर एवं ओरिएन्ट अब्रैसिव्स लि., नई दिल्ली के लिए गणित प्रारूप का उपयोग करते हुए टंडिश फर्नीचर/चार्ज पैड का डिजाइन।
  • आरडीसीआईएस लोहे और इस्पात के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी टेक्नोलाॅजी संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराता है।

अन्य ग्राहक

  • एनटीपीसी-एल्स्टॉम, नई दिल्ली
  • बीईएससीएल, भिलाई
  • भारत एल्यूमीनियम कं., कोरबा
  • एनएसपीसीएल, राउरकेला
  • आरडब्ल्यूएफ, बंगलौर
  • बीआरएल, बोकारो स्टील सिटी
  • एचईसी, रांची
  • इरकॉन, नई दिल्ली
  • सीपीसीबी, नई दिल्ली
  • रेफकॉम (इंडिया), पुरुलिया
  • बर्न स्टैण्डर्ड, सेलम
  • उषा मार्टिन, रांची/जेमशेदपुर
  • मिडानी, हैदराबाद
  • भूषण पावर एंड स्टील लि., रायगढ़
  • जेएसडब्ल्यू स्टील, बेल्लारी
  • लॉयड स्टील लि., वर्धा
  • एस्सार स्टील लि., सूरत
  • जायसवाल्स नेको, रायपुर
  • इस्पात इण्डस्ट्रीज लि., डोल्वी
  • सेसा इण्डस्ट्रीज, गोवा
  • जिन्दल स्ट्रिप्स लि., हिसार
  • एसजीएस इंडिया, धनबाद/चेन्नई
  • पीजीसीआई, गुड़गांव
  • आईएफजीएल, कोलकाता
  • कल्याणी स्टील, पुणे
  • ओरिएंट अब्रैसिव्स लि., नई दिल्ली
  • बीपीएससीएल, बोकारो
  • सनफ्लैग, नागपुर
  • ओसीएल, राजगंगपुर
  • एनाटैस्ट एंड मैरीटाइम कं. लि. विशाखापट्टनम
  • वर्धमान स्टील, लुधियाना

इंचार्ज, टेक्नोलॉजी विपणन,
लोहे और इस्पात के लिए अनुसंधान एवं विकास केन्द्र
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड,
रांची- 834002
झारखण्ड, इंडिया
फोन:91 (0651) 2411111 / 2411156
फैक्स:91 (0651) 2411156 / 2411118
ई-मेल:tm@sail-rdcis.com /bcr@sail-rdcis.com

सम्पर्क करें:
लौह और इस्पात के लिए अनुसंधान एवं विकास केन्द्र (आरडीसीआईएस)
श्री बिस्वजीत रॉय
उप महाप्रबंधक (वाणिज्य)
ई-मेल:coc@sail-rdcis.com
फोन : 91 - 0651-2411073