सेल द्वारा अपने नियंत्रण में तथा उसके पास रखे गए नियम, विनियम, निर्देश, मेनुअल और रिकार्ड जो कर्मचारी अपने कर्तव्य निर्वाहन में प्रयोग करते हैं
कम्पनी के नियम और विनियमों के समग्र उद्देश्य तथा परिसीमाएं कम्पनी के मेमोरेन्डम तथा आर्टिकल्स आॅफ एसोसिएशन में निर्धारित हैं। कम्पनी का प्रत्येक विभाग अपने कार्य करते समय मेनुअलों, नीति और मार्गदर्शी सिद्धान्तों से मार्गदर्शन प्राप्त करता है। इनकी समय-समय पर समीक्षा की जाती है तथा इनका नवीकरण किया जाता है। इसके अतिरिक्त कम्पनी विभिन्न मामलों में भारत सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शी सिद्धान्तों व निर्देशों का भी अनुपालन करती है। कम्पनी के कार्य भारत सरकार के साथ किए गए समझौते ज्ञापन के अनुसार भी किए जाते हैं।