सुपरविजन व उत्तरदायित्व सहित निर्णय की प्रक्रिया के लिए कार्रवाई।

Right to information act

सुपरविजन व उत्तरदायित्व सहित निर्णय की प्रक्रिया के लिए कार्रवाई ठेका देने की शर्तें

स्टील अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड को सप्लाई ठेके
ठेके की सामान्य शर्तें

टिप्पणी : 

कारखानों/यूनिटों द्वारा जारी ठेके (ठेकों) के लिए अन्य विशेष शर्तें, यदि बताई गई हैं और वे ठेके की सामान्य शर्तों अर्थात् सेल पी-1 से भिन्न हैं, तो वे सामान्य शर्तों का स्थान लेंगी।

  1. परिभाषाएं :
    1. ‘ठेक’ शब्द से तात्पर्य निविदा आमंत्रण, निविदाकर्ताओं को निर्देश, निविदा की स्वीकृति से है तथा सामान्य तथा विशेष शर्तें इसके पश्चात् इनमें जोड़ी जाएंगी।
    2. ‘ठेकेदार’ शब्द से तात्पर्य उस व्यक्ति, फर्म या कम्पनी से है जिसे आॅर्डर दिया गया है तथा इसमें ठेकेदार का वारिस (खरीदार द्वारा स्वीकृत प्रतिनिधि, वारिस, कारक और प्रशासक शामिल हैं जब तक कि उन्हें ठेके के अन्तर्गत अलग न रखा जाए) शामिल होगा।
    3. ‘कम्पनी’ शब्द से तात्पर्य स्टील अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड से है।
    4. ‘खरीदार’ शब्द से तात्पर्य स्टील अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड से है।
    5. ‘इन्सपेक्टर’ से तात्पर्य किसी भी ऐसे व्यक्ति से है जिसे भण्डारों में सप्लाई का निरीक्षण करने के लिए अथवा ठेके के अन्तर्गत कार्य करने या अधिकृत एजेन्ट होने के नाते खरीदार ने नामांकित किया हो या उसकी ओर से नामांकित किया गया हो।
    6. ‘प्रगति अधिकारी’ से तात्पर्य ऐसे किसी व्यक्ति से है जिसे ठेकेदार की कर्मशाला में खरीदे गए माल की स्थिति देखने के लिए जाने की अनुमति खरीदार द्वारा दी गई हो या जिसे खरीदार ने इस कार्य के लिए नामांकित किया हो।
    7. ‘विवरण’ शब्द के अन्तर्गत निम्न आएंगे::
    1. मानक
    2. ड्राइंग
    3. इन्सपेक्टर द्वारा हस्ताक्षर कर पैटर्न को सील करना।

दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति के अधिकार:

यदि कोई अन्य व्यक्ति ठेके के भाग से सम्बन्धित किसी दस्तावेज या निविदा फार्म पर हस्ताक्षर करता है तो यह माना जाएगा कि उसे वे अधिकार प्राप्त हैं जो ठेके पर हस्ताक्षर करने के लिए जरूरी हैं। परन्तु यदि जांच में यह पाया गया कि उस व्यक्ति को हस्ताक्षर करने का अधिकार था ही नहीं, तो खरीदार सिविल या क्रिमिनल कार्रवाई का अधिकार सुरक्षित रखते हुए ठेका निरस्त कर सकता है और हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति से सभी लागत व क्षति की मांग कर सकता है।

ठेके पर कार्रवाई करने का उत्तरदायित्व:

सामान्य - ठेकेदार ठेके को सभी दृष्टि से तथा स्वीकृति में बताई गई सभी शर्तों के अनुसार ठेका तथा उसकी अनुसूची में बताई गई शर्तों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेवार होगा। इंसपेक्टर ने यदि भण्डारों, सामान या अन्य विवरण सम्बन्धी कोई स्वीकृति प्रदान की है या कार्य की क्वालिटी के बारे में कुछ कहा है (चाहे वह ठेकेदार अथवा इंसपेक्टर के द्वारा परीक्षण से पहले या बाद में हो) तो वे खरीदार के लिए बाध्य नहीं होंगे तथा इंसपेक्टर द्वारा स्वीकृति के बावजूद माल प्राप्तकर्ता गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर भण्डारों को अस्वीकार कर सकता है। शर्त यह है कि खरीदार यह पाए कि भण्डार ठेके की शर्तों के पूर्णतः अनुरूप नहीं है। 

उप ठेके देना - ठेकेदार अपना ठेका खरीदार की लिखित अनुमति के बिना किसी को आगे उप ठेके के रूप में नहीं देगा। यदि ठेकेदार इस शर्त का उल्लंघन करता है तो खरीदार को यह अधिकार होगा कि वह ठेकेदार के जोखिम पर वह ठेका कहीं और दे सके तथा ठेकेदार को इस परिस्थिति मे हुई हानि/क्षति के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। क्षति अथवा हानि का आंकलन खरीदार स्वयं करेगा।