सूचना प्राप्त करने हेतु जनता के लिए उपलब्ध सुविधाओं का विवरण जिसमें लाइब्रेरी या अध्ययन कक्ष के कार्य घण्टे बताए गए हों (यदि व्यवस्था है तो)
विश्वेश्वराया आयरन एण्ड स्टील प्लांट नगरी में एक स्टेट सिटी सेन्ट्रल लायब्रेरी है तथा अनुसूचित जाति/जनजाति संगठन डा0 बी. आर. अम्बेडकर वाचनालय संचालित करता है। इसके लिए मात्र एक रुपया शुल्क के रूप में वसूल करता है। परन्तु सहायक महाप्रबन्धक (जन संपर्क) की पूर्व अनुमति से मेट ब्लाॅक की तीसरी मंजिल पर स्थित लाइब्रेरी का प्रयोग किया जा सकता है।