सीसीएसओ, सेल संगठन का विवरण।

Right to information act

सीसीएसओ संगठन का विवरण

केन्द्रीय कोयला आपूर्ति संगठन (सीसीएसओ) स्टील अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड के परिचालन निदेशालय के अधीन एक महत्वपूर्ण यूनिट है। यह धनबाद के कोयला प्रधान क्षेत्र में स्थित है। सीसीएसओ को इस्पात निर्माण के लिए प्रमुख कच्चा माल, कोयला आपूर्ति करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। यह भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला और बोकारो स्थित 4 एकीकृत इस्पात कारखानों ;ॅील प्ैच् पे दवज पदबसनकमकद्ध तथा बर्नपुर के इस्को स्टील प्लांट को कोयला सप्लाई करता है। इसमें 210 अनुभवी व निष्ठावान कर्मी हैं जो इसके मुख्यालय धनबाद तथा कोलकाता, आसनसोल, अदरा, बिलासपुर तथा देश भर में फैली विभिन्न कोकिंग कोयला वाशरियों और कोयला खानों में काम कर रहे हैं। सेल के इस्पात कारखानों को प्रतिदिन औसतन 14-16 हजार टन कोयला प्रेषित किया जाता है। इसके अलावा सीसीएसओ सेल के इस्पात कारखानों के निजी बिजलीघरों के लिए 14-15 हजार टन कोयला सप्लाई करने का काम भी करता है।

वर्ष 2005-06 में स्वदेशी कोयला प्रेषण योजना:

श्रेणी भिलाई दुर्गापुर राउरकेला बोकारो कुल
प्राइम कोकिंग कोल 483 420 451 633 1986
मीडियम कोकिंग कोल 628 420 451 970 2468
  1111 839 901 1603 4455
बाॅयलर कोयला 800 910 1370 1690 4770

सीसीएसओ के कार्य:

  1. सेल के वर्तमान इस्पात कारखानों को कोयला ले जाने के लिए दीर्घ व अल्पकालिक आयोजन। लदान बिन्दुओं पर रेक की क्वालिटी का मूल्यांकन।
  2. लदान बिन्दुओं पर तोलने के कार्य पर नज़र।
  3. सेल के कारखानों को अपेक्षित क्वालिटी तथा मात्रा में कोयला सप्लाई करने के लिए सम्पर्क कार्य।
  4. सेल के कारखानों की आवश्यकता व उपलब्धता के अनुसार सेल की सप्लाई के लिए रेलवे से सम्पर्क।
  5. कोयले के बिलों का भुगतान तथा विवादों का निपटान।
  6. संयुक्त रूप से सैम्पल के निरीक्षण हेतु तृतीय पक्ष से सम्पर्क तथा लदान बिन्दुओं तक रेक के साथ जाना।
  7. कोयले के उत्पादन व प्रेषण के सम्बन्ध में आंकड़े तथा रिकाॅर्ड रखना।