Manual details

Right to information act

कॉर्पोरेट कार्यालय - Manuals

S. No. Title
1 निर्धारित अन्य कोई सूचना तथा प्रति वर्ष इनका नवीनीकरण।
2 जन सूचना अधिकारियों के नाम, पद व उनके बारे में अन्य विवरण।
3 सूचना प्राप्त करने हेतु जनता के लिए उपलब्ध सुविधाओं का विवरण जिसमें लाइब्रेरी या अध्ययन कक्ष के कार्य घण्टे बताए गए हों (यदि व्यवस्था है तो)।
4 इलेक्ट्रोनिक स्वरूप में इसके पास उपलब्ध सूचना का विवरण।
5 सेल द्वारा दिए गए/दी गई रियायतें, परमिट, अधिकार का विवरण।
6 सहायता कार्यक्रमों के कार्यान्वयन का तरीका, आबंटित राशि तथा ऐसे कार्यक्रमों से लाभान्वित व्यक्तियों का विवरण।
7 प्रत्येक एजेन्सी को आबंटित बजट, जिसमें सभी योजनाओं का विवरण, प्रस्तावित व्यय तथा किए गए भुगतान का विवरण हो।
8 सेल के प्रत्येक अधिकारी तथा कर्मचारी द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक, कम्पनी के नियमों के अन्तर्गत मुआवजे की प्रणाली।
9 सेल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की डायरेक्टरी।
10 दो अथवा दो से अधिक व्यक्तियों की ऐसी संस्थाएं, मण्डल, परिषदें, समितियां जो इसे परामर्श देने के लिए गठित की गई हों और क्या इन मण्डलों, परिषदों, समितियों तथा अन्य संस्थाओं में जनता भाग ले सकती है या इनकी बैठकों के संक्षिप्त कार्रवाई विवरण जनता को उपलब्ध हैं
11 सेल में जनता से विचार-विमर्श से नीति निर्धारण व उनके कार्यान्वयन के संबंध में व्यवस्था।
12 सेल के नियंत्रण मे दस्तावेजों की श्रेणी संबंधी वक्तव्य।
13 सेल द्वारा अपने नियंत्रण में रखे गए नियम, विनियम, निर्देश, मेनुअल और रिकार्ड जो कर्मचारी अपने कर्तव्य निर्वाहन में प्रयोग करते हैं।
14 कार्यों के लिए सेल द्वारा नियत मानक।
15 निर्णय की प्रक्रिया के लिए कार्रवाई, सुपरविजन व उत्तरदायित्व सहित।
16 अधिकारियों व कर्मचारियों के अधिकार एवं कर्तव्य।
17 सेल संगठन का विवरण।
18 निगमित कार्यालय - नियमावली